Mobile updates, mobile technology and mobile information all information about smartphones
My Blog List
Monday, 17 April 2017
कितना ही बढ़िया फीचर्स वाला फोन ले लीजिये, हैंग और गर्म होना सबसे कॉमन प्रॉब्लम है. हैंग फोन ज़्यादातर RAM के भर जाने से होता है. इसके लिए सबसे सरल उपाय है अपने फोन में CCLEANER नाम का हल्का सा, प्यारा सा app इनस्टॉल कर लेना. ध्यान रहे कि बाकी के RAM क्लीन करने का दावा करने वाले ज्यादातर app फर्जी हैं, और RAM पर लोड बढ़ा देते हैं. यह खाली फोल्डर, apps की कुकीज़ को एकदम फिनायल से साफ कर देता है. एकदम कतरा कतरा साफ.
2G घोटाले के बाद से मोबाइल डेटा के दाम सुरसा के मुंह की तरह बढ़ते ही जा रहे हैं. और पोस्ट पेड कनेक्शन वालों के सामने समस्या ज़्यादा विकराल है जब कुछ चोर मोबाइल कम्पनियां बिना वार्निंग दिए आपके प्लान की निर्धारित डेटा लिमिट से ज़्यादा डेटा की बिलिंग कर देती हैं. इसका एक आसान सा उपाय है-
ज़्यादातर मोबाइल अब डुयल सिम हैं और व्हाट्सएप्प सबसे कॉमन मेसेंजिंग सर्विस है. लेकिन समस्या यह है कि एक मोबाइल में एक ही नम्बर पर व्हाट्सएप्प का अकॉउंट चलाया जा सकता है. इसका भी तोड़ है- यदि आप एक व्हाट्सएप्प अकॉउंट से भी समय का पर्याप्त खून नहीं कर पा रहे हैं और 2 अकॉउंट चला के ही मानेंगे तो एक एप्प है DISA. वैसे तो एप्प अभी अपनी शैशव अवस्था में है और बहुत स्टेबल भी नहीं है, लेकिन आपका शौक पूरा कर देगा.
एंड्रॉयड फोन्स का बैटरी बेकअप एक अतिगंभीर समस्या है और बार-बार हमें उन नोकिया 3315 की अमर बैटरी की याद दिला देता है. सफर के दौरान पॉवर बैंक नाम का उपकरण न हो तो आपके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है- ऐसे में एक एप्प greenify आपकी बहुत सहायता कर सकता है.
आपको हर तीसरे दिन एप्स के अपडेट के नोटिफिकेशंस बहुत परेशान करते हैं? करते हैं न? मुझे भी करते हैं. तो आप क्या करेंगे? एप्प्स को अपडेट मत करिये. सिंपल. दरअसल होता क्या है कि एप्प्स दुनिया के सभी ब्रांड्स और मॉडल्स को ध्यान में रखकर बनाये जाते हैं तो ऐसे में बहुत सम्भव होता है कि किसी एक मॉडल में वह एप्प दिक्कत दे रहा होता है, और किसी यूज़र द्वारा बग रिपोर्ट करने पर कंपनी उस एरर को हटा कर पूरा एप्प नया बना कर खड़ा कर देती है. तो आप सिर्फ़ एक महीने में एक बार एप्प अपडेट करें. कोई ज़रूरत नहीं कि चींटी बराबर बग के लिए हाथी बराबर एप्प इनस्टॉल किया जाए.
दिल्ली में श्री केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनते ही घोषणा की थी कि आप बेईमान सरकारी कर्मचारियों की वीडियो रेकॉर्ड करिये, और वे उसे जेल भेजेंगे. तो अगर कुछ ऐसा रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो एप्प का नाम है SVR2. इसमें आप चुपचाप मोबाइल में गेम खेलते हुए स्टिंग कर सकते हैं और किसी को शक भी नहीं होगा. तो देर मत करिये और भ्रष्ट लोगों की पोल खोलिए.
व्हाट्सएप की वजह से फोन मेमोरी हो रही है फुल, इन 5 स्टेप्स में करें निदान
व्हाट्सएप की वजह से फोन मेमोरी हो रही है फुल, इन 5 स्टेप्स में करें निदान
व्हाट्सएप के चलते अगर फोन की मेमोरी खत्म हो गई है तो ये स्टेप्स आएंगे आपके काम
हर कोई व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है। चैटिंग हो या फोटो और वीडियो सेंड करना सभी व्हाट्सएप से ही किए जाते हैं। व्हाट्सएप पर एक दिन में कई तस्वीरें भेजी और रिसीव की जाती हैं। जिनमें आधी से ज्यादा तस्वीरें किसी काम कि नहीं होती, लेकिन आपके फोन की मेमोरी इनसे भर जाती है। हालांकि, इसका पता तब तक नहीं चल पाता है, जब तक फोन में your phone storage is almost full का पॉपअप नहीं आ जाता है।
स्टेप 1-सबसे पहले अपने व्हाट्सएप की सेटिंग्स पर जाएं।स्टेप 2-यहां आपको कई विकल्प मिलेंगे। जिनमें से आपको data and storage usage पर क्लिक करना होगा। इसके बाद storage usage सेलेक्ट करें।स्टेप 3-आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें सभी recent conversations होंगी। यहां से आपको पता चल जाएंगे कि किसी conversation पर कितना स्पेस खर्च हुआ है।स्टेप 4-इसके बाद आप जिस भी conversation को डिलीट करना चाहते हैं, यहां से कर सकते हैं। इसमें सबसे अच्छा है कि आप चुन सकते हैं कि आपको कौन डाटा डिलीट करना है।स्टेप 5-इसमें अगर आप केवल जिफ फाइल डिलीट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। या केवल फोटो डिलीट करना चाहते हैं तो फोटो डिलीट कर सकते हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)