My Blog List

Tuesday 21 February 2017

Mi6 में होंगी दो स्क्रीन

Xiomi MI6 स्पेसिफिकेशन हुए लीक, Mi6 में होंगी दो स्क्रीन


Xiomi के आने वाले नए स्मार्टफोन MI 6 के बारे में कुछ नई जानकारी लीक हो गई हैं। 
  •  MI6 के हाई वर्जन में WQHD स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल मेमोरी होने की संभावना है। 
  • हाल ही में हुए एक लीक की तरह ही नए लीक में एक बार फिर दावा किया गया है कि ज्यादा कीमत वाले शाओमी MI6 में डुअल कर्व्ड स्क्रीन, 6 GB रैम होगी। सबसे खास बात कि इसकी बॉडी सेरेमिक की होगी।
  • सोनी आईएमएक्स 386 सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
  •  बात करें फ्रंट की तो इस हैंडसेट में MI नोट 2 की तरह सोनी आईएमएक्स 268 सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है। 
  • पिछले लीक में भी MI 6 स्मार्टफोन के दो वेरिएंट में लॉन्च होने की जानकारी सामने आई थी। एक वेरिएंट में फ्लैट स्क्रीन जबकि डुअल कर्व्ड स्क्रीन वेरिएंट के MI 6 प्रो नाम से आने की उम्मीद है।

Monday 20 February 2017

26 फ़रवरी को लांच होगा दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन

26 फ़रवरी को लांच होगा दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन, जानिए इसकी खासियत

कंपनी ZTE, एक नया स्मार्टफोन लांच करेगी। इस फोन की खासियत की बात करें तो, यह फ़ोन gigabite LTE स्मार्टफोन होगा। जो 360 डिग्री से 4K विडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इतना ही नहीं यह फोन इंसटेंट क्लाउड स्टोरेज को भी सपोर्ट करेगा।


 1Gbps की स्पीड को सपोर्ट करता है। जिसका मतलब ZTE का यह फोन 5G टेक्नोलॉजी के लिए तैयार किया गया है। कुछ समय पहले क्वॉलकॉम ने 5G कम्पैटबल मोडेम को अनवील्ड किया था। यह मोडेम 5Gbps की स्पीड को सपोर्ट करता है। यह मोडेम अगले साल से उपलब्ध हो जाएगा। 5G वाला ये फोन 2020 तक लोगों की पहुंच में होगा।

  • फोन में स्नैपड्रेगन का लेटेस्ट 835 प्रोसेसर होगा। 
  • जिसमें X16 LTE modem होगा। 
  • कंपनी का कहना है कि वह 5G के विकास, क्लाउडिफिकेशन के एडवांसमेंट और सभी तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए काम करेगी। 
  • 5G-compatible स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली ZTE पहली कंपनी होगी। 
  • इस फोन की पूरी जानकारी हमें मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ही मिलेगी। 
  • इस फोन के साथ टेक्नोलॉजी में एक नए युग की शुरूआत होगी।

Wednesday 15 February 2017

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेज़ू ने घरेलू मार्केट में नया स्मार्टफोन एम5एस लॉन्च किया है।

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेज़ू ने घरेलू मार्केट में नया स्मार्टफोन एम5एस लॉन्च किया है। 

  • 16 जीबी वेरिएंट की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 7,800 रुपये) है और 32 जीबी वेरिएंट 999 चीनी युआन (करीब 9,700 रुपये) में मिलेगा। 
  • फोन को रोज़ गोल्ड, मूनलाइट सिल्वर, शैंपेन गोल्ड और स्टार ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है। इसे भारत में लॉन्च करने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।
  • मेज़ू एम5एस में 5.2 इंच का एचडी (1280 x 720 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। 

  • 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 

  • ग्राफिक्स के लिए माली टी760 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। 
  • 3 जीबी रैम । 
  • यूज़र के पास 16 या 32 जीबी स्टोरेज 
  • दोनों ही वेरिएंट 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करेंगे।
  •  यह डुअल सिम फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फ्लाइम ओएस 6.0 पर चलता है।
  • स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ और एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। हैंडसेट हाइब्रिड डुअल सिम (नैनो+नैनो/माइक्रोएसडी कार्ड) स्लॉट के साथ आता है। फोन की बैटरी 3000 एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • फोन का डाइमेंशन 148.2 x 72.5 x 8.4 मिलीमीटर है और वज़न 143 ग्राम। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस शामिल है।

Samsung Galaxy J Max with 7 inch display against mi max

सैमसंग ने अपना नया टैबलेट गैलेक्सी जे मैक्स लॉन्च किया है। यह 7 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन वाला टैबलेट जिसकी कीमत 13400 रूपए में उतारा गया है। इसे शाओमी के हाल ही में लॉन्च हुए Mi Max के लिए चुनौति पेश करने वाला माना जा रहा है। Samsung Galaxy J Max बिक्री इसी महीने के अंत तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से शुरू होगी।


  • -गैलेक्सी J Max 7 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन
  • - अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड जिस पर 50 फीसदी तक डेटा की बचत होती है
  • - एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों को 6 महीने के लिए डबल डेटा ऑफर
  • - 1.5 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर
  • - 1.5 जीबी रैम
  •  
  • 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
  • - 200 जीबी तक एक्सपेंडेबल मेमोरी
  • - ड्यल सिम सपोर्ट
  • - एफ/1.9 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा
  • - 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है
  • - वीओएलटी फीचर
  • - 4जी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस कनेक्टिविटी
  • - 4000 एमएएच बैटरी
  • - ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट

Monday 6 February 2017

इस महीने लॉन्च हो सकता है श्याओमी का पावरफुल फोन Xiaomi mi 5c the best smartphone

इस महीने लॉन्च हो सकता है श्याओमी का पावरफुल फोन

 mi 5C 


  • यह फोन स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर
  • इस फोन में 3GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी होगी। साथ ही इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी
  • फोन में 5.5inch का फुल HD डिस्प्ले और (1080x1920 pixels)
  •  12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
  • फोन में 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा। इसमें यह फोन NFC बेस्ड पैमेंट्स को भी सपोर्ट करेगा।
  • MIUI 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
  •  1.4GHZ का ऑक्टा कोर प्रोसेसर होगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि फोन में श्याओमी का इन हाउस पिन कोन प्रोसेसर भी होगा।

Saturday 4 February 2017

Gionee S9, Honor 8जानिए 2017 के इन 3 स्मार्टफोन्स के फीचर्स ताकी आप चुन सकें बेहतर

Gionee S9, Honor 8 जानिए 2017 के इन 3 स्मार्टफोन्स के फीचर्स ताकी आप चुन सकें बेहतर


Huawei P9-


  •  इस फोन में 12MP,f/2.2, 27 mm का ड्यूल कैमरा है। वहीं ड्यूल एलईडी फ्लैश भी है और सकेंड्री कैमरा 8 MP, f/2.4 का है। 
  • display 5.2 इंच का है
  •  32 GB स्टोरेज, 3 GB RAM के साथ
  •  64 GB स्टोरेज, 4 GB RAM के साथ उपलब्ध है।

Huawei Honor 8


  • Honor8 में भी ड्यूल कैमरा दिया गया है। 
  •  इसमें लेजर ऑटोफोकस है, 
  • ड्यूल-एलडी फ्लैश है
  • सेकेंड्री कैमरा 8 MP का है। 
  • डिसप्ले स्क्रीन 5.2 इंच की है 
  •  स्टोरेज 32 और 64 GB 
  •  RAM 4 GB है।

Gionee S9- 

  •  ड्यूल कैमरा 13 MP + 5MP का है। 
  •  सेकेंड्री कैमरा  13MP 
  • इसमें एलईडी फ्लैश, फेस डिटेक्शन और ऑटोफोकस भी मौजूद हैं। 
  •  डिसप्ले 5.5 इंच, 1080 x 1920 
  •  मैमोरी- 64 GB स्टोरेज और 4 GB RAM

Friday 3 February 2017

the world best smartphone with 8GB RAM और 25 MP कैमरा (LeEco Le Max 2 Pro)


यह 1500 का स्मार्टफ़ोन आपके होश उड़ा देगा: 8GB RAM और 25 MP कैमरा

यह कम्पनी एक LeEco Le Max 2 Pro नाम का फ़ोन लेकर आ रही है जिसमे आपको ज्यादा  RAM के साथ ज्यदा बेह्तार कैमरा भी मिलेगा|
1. रैम: 8 GB


2. कैमरा: 25MP+8MP
3. रोम: 256GB
4. प्रोसेसर: कुअलकम स्नेपड्रैगन 821
5. बैटरी: 3500 mAh

6. डिस्प्ले: 5.7 इंच