26 फ़रवरी को लांच होगा दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन, जानिए इसकी खासियत
कंपनी ZTE, एक नया स्मार्टफोन लांच करेगी। इस फोन की खासियत की बात करें तो, यह फ़ोन gigabite LTE स्मार्टफोन होगा। जो 360 डिग्री से 4K विडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इतना ही नहीं यह फोन इंसटेंट क्लाउड स्टोरेज को भी सपोर्ट करेगा।
1Gbps की स्पीड को सपोर्ट करता है। जिसका मतलब ZTE का यह फोन 5G टेक्नोलॉजी के लिए तैयार किया गया है। कुछ समय पहले क्वॉलकॉम ने 5G कम्पैटबल मोडेम को अनवील्ड किया था। यह मोडेम 5Gbps की स्पीड को सपोर्ट करता है। यह मोडेम अगले साल से उपलब्ध हो जाएगा। 5G वाला ये फोन 2020 तक लोगों की पहुंच में होगा।
No comments:
Post a Comment